इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए दिल्ली-जालंधर हाईवे पर लगाए गए 12 EV फास्ट चार्जर
दिल्ली-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (BPCL) के 12 फ्यूल स्टेशनों पर CCS-2 फास्ट चार्जर लगाए गए हैं। इससे हाईवे से गुजरने वाले इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की चार्जिंग से जुड़ी समस्या खत्म होगी। आगामी 5 साल में BPCL ने 7,000 आउटलेट्स पर EV चार्जर स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का यह 750 किलोमीटर हिस्सा देश में चौथा ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर है, जिसमें करीब 100 किलोमीटर पर EV चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं।
30 मिनट के चार्ज में मिलेगी 125 किलोमीटर की रेंज
BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर EV फास्ट चार्जर से करीब 30 मिनट के चार्ज में 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, ताकि वह अगले EV चार्जिंग स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकें। इन फास्ट चार्जर्स को वाहन चालक बिना किसी सहायता के स्वयं संचालित कर सकते हैं। हालांकि, वाहन चालकों की मदद के लिए वहां कर्मचारी भी मौजूद रहेगा। इससे पहले कंपनी ने चेन्नई-त्रिची-मदुरै, चेन्नई-बेंगलुरु और बेंगलुरु से कूर्ग हाईवे पर 3 फास्ट चार्जिंग कॉरिडोर स्थापित किए थे।