बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा ये बदलाव
क्या है खबर?
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता बाउंस इलेक्ट्रिक जल्द ही अपने बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
परिवहन विभाग में दायर किए गए टाइप-अप्रूवल दस्तावेज के अनुसार नया वेरिएंट इन्फिनिटी E1X नाम से आएगा।
इसे 1.67kw BLDC मोटर से लैस कर उतारा जाएगा, जो अन्य वेरिएंट की तुलना में थोड़ी बड़ी है। इसके अलावा बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक रेंज प्रदान करेगा।
डिजाइन
मौजूदा मॉडल के समान होगा नए वेरिएंट का डिजाइन
बाउंस इनफिनिटी E1X का डिजाइन और फीचर मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे, जिसमें गोल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ फ्लश-फिटिंग रियर फुट पेग्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील और पर्याप्त बूट स्पेस मिलेगा।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल और टो अलर्ट का फीचर मिलता है।
इसमें एक ड्रैग मोड और एक स्मार्ट ऐप दिया है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है और जियो फेंसिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है।
राइडिंग रेंज
85 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगी रेंज
इनफिनिटी E1X को मौजूदा मॉडल की 1.9kWh की तुलना में बड़ी 2.09kWh क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी के साथ उतारा जा सकता है।
इसकी राइडिंग रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह मौजूदा मॉडल की 85 किलोमीटर रेंज की तुलना में ज्यादा रहने की उम्मीद है।
हालांकि, इसकी टॉप स्पीड मौजूदा वेरिएंट की 65 किमी/घंटा की तुलना में कम 46.3 किमी/घंटा रहेगी।
स्कूटर की कीमत मौजूदा वेरिएंट की 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक होगी।