देश में होने वाली पहली मोटो जीपी बाइक रेस की टिकटों की बुकिंग शुरू
देश में पहली बार हो रही मोटो जीपी बाइक रेस के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इंडियन ग्रैंड प्रिक्स के प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने इसके लिए बुकमायशो के साथ साझेदारी की है। यह बाइक रेस 22-24 सितंबर के बीच बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) ट्रैक पर होगी। 2011 में फॉर्मूला 1 के बाद यह देश में आयोजित होने वाला पहला प्रमुख वैश्विक मोटरस्पोर्ट इवेंट है।
टिकटों की शुरुआती कीमत हो सकती है 800 रुपये
मोटोजीपी के टिकटों की कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 800 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती हैं। हालांकि, भारत जीपी के टिकटों की कीमत सीट्स, पहुंच के साथ कई आधार पर अलग-अलग होंगी। फॉर्मूला 1 के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये रखी गई थी। बता दें, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक की लंबाई 5.14 किलोमीटर है और यह करीब 874 एकड़ में फैला हुआ है।