BMW ने 3 बाइक्स के 2023 मॉडल से उठाया पर्दा, मौजूदा मॉडल से कितने अलग?
BMW मोटरराड ने वैश्विक स्तर पर 2023 BMW F 900 GS, F 900 GS एडवेंचर और F 800 GS को प्रदर्शित किया है। इन बाइक्स के इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है। बाइक्स में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग के साथ कीलेस इग्निशन और मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये दोपहिया वाहन अपडेटेड इंजन, कम वजन और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ आएंगे।
पहले से कम हुआ है बाइक का वजन
नई BMW F 900 GS का वजन पहले की तुलना में 14 किलोग्राम कम हो गया है। इसमें मानक के रूप में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड मिलेंगे। लेटेस्ट बाइक में डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग के लिए ABS प्रो और डायनामिक ब्रेक लाइट दी गई है। इसमें विकल्प के रूप में राइडिंग मोड्स प्रो की भी पेशकश की गई है, जो राइडर को इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के साथ डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल को कंट्रोल करने में सहयोग करता है।
पहले से बढ़ गई है ऑफ-रोड क्षमता
नई F 900 GS की ऑफ-रोड क्षमताओं को एक नए राइडिंग ट्राइएंगुलर से बढ़ाया गया है। इसमें फुटरेस्ट नीचे और हैंडलबार ऊंचा है और फ्यूल टैंक को भी नया डिजाइन दिया गया है। इसमें नया LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर भी दिए हैं। F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर का इंजन 103bhp की पावर और 93Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देगा। BMW F 800 GS में इंजन का आउटपुट 85bhp और 91Nm रह जाता है।