भारत में BMW M340i xDrive की प्री बुकिंग शुरू, 10 मार्च को होगी लॉन्च
BMW जल्द ही भारत में M340i xDrive लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपनी इन अपकमिंग कार की ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक 1 लाख रुपये देकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि पहले 40 ग्राहकों को कंपनी के सर्टिफाइड ट्रेनर्स की देखरेख में रेस ट्रैक पर एक ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा। इस कार में दमदार इंजन के अलावा कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन मिलेगा।
बाहर से दिखने में ऐसी है कार
BMW M340i xDrive को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, किडनी ग्रिल, हेडलाइट्स के साथ-साथ बड़ा एयर वेंट लगाया गया है। साथ ही शानदार डिजाइन वाली कंपनी की इस अपकमिंग कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) और डिजाइनर मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा यह रैप अराउंड टेललाइट्स और डुअल क्रोम टिप्ड एग्जॉस्ट टिप्स जैसे सुविधाओं से लैस है।
केबिन होगा शानदार
BMW की इस नई कार में M स्पोर्ट ब्रेक, तीन जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग और 16 स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ एक बड़ा केबिन देखने को मिलेगा। इसके अलावा केबिन में ऐपल कारप्ले और एक वायरलेस चार्जर को स्पोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जाएगा। ग्राहक अपने अनुसार कार के साथ दिए जाने वाले मोटरस्पोर्ट पैक और एक्सेसरी पैकेज को कस्टमाइज कर पाएंगे।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
अपकमिंग BMW M340i xDrive में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 377bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 500Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। बता दें कि यह कार 4.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
क्या होगी कीमत?
BMW M340i xDrive को 10 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, फीचर्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये है। इसे यहां से बुक कर सकते हैं।