Page Loader
BMW F 450 GS में मिल सकता है सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जल्द होगी लॉन्च 
BMW F 450 GS में सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है (तस्वीर: एक्स/@BMWMotorrad)

BMW F 450 GS में मिल सकता है सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जल्द होगी लॉन्च 

Jul 08, 2025
10:07 am

क्या है खबर?

BMW मोटरराड की आगामी F 450 GS को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। इसमें पारंपरिक गियरबॉक्स के साथ सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट भी होगा। सूत्रों के अनुसार, BMW F 450 GS का सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प कंपनी के प्रमुख मॉडल्स के साथ पेश की जाने वाली ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट (ASA) तकनीक से अलग होगा। बंद हो चुकी BMW G 310 GS की जगह लेने वाली नई F 450 GS का निर्माण भारत में TVS मोटर द्वारा किया जाएगा।

ASA तकनीक 

क्या है कंपनी की ASA तकनीक?

प्रीमियम बाइक निर्माता R 1300 GS एडवेंचर और R 1300 GS बाइक्स में ASA तकनीक मिलती है, जो 2 मोड- A और D के साथ आती है। A मोड में सवार क्लच का उपयोग किए बिना शिफ्ट पेडल के माध्यम से मैनुअल रूप से गियर बदल सकते हैं, जबकि D मोड में एडवांस सिस्टम अपने आप गियर बदलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बदलने की सुविधा है, जबकि सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इससे अगल होगा, जिसका खुलासा नहीं हुआ है।

फीचर 

ऐसे होंगे बाइक के फीचर 

लेटेस्ट बाइक में राइडर मोड्स और क्विकशिफ्टर एक वैकल्पिक फीचर के रूप में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इसमें ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों तरह के राइड अनुभव को बेहतर बनाने वाले फीचर मिलेंगे। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑफ-रोड मोड के साथ ABS और आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच व्हील जैसी सुविधाएं होंगी। मोटरसाइकिल में नया 450cc पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन (47.3bhp) इस्तेमाल किया जाएगा। यह इस साल के अंत में 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास की कीमत पर लॉन्च होगी।