बीगॉस RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 जून को होगा लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता बीगॉस 25 जून को अपना नया RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर को ग्रामीण इलाकों की उबड़-खाबड़ और क्षतिग्रस्त सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बीगॉस RUV350 में साधारण चेसिस सेटअप मिलेगा, जिसमें एक अंडरबोन फ्रेम होगा। इसके नाम में RUV का मतलब 'रिक्रिएशनल यूटिलिटी व्हीकल' है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी तरह का पहला वाहन है।
स्कूटर में मिलेंगी ये सुविधाएं
बीगॉस RUV350 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो यह ऑल-LED लाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैस फीचर्स के साथ आएगा। स्कूटर के साथ जियो फेंसिंग, स्कूटर लोकेशन ट्रैकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स और जैसी ऐप आधारित सुविधाएं भी मिल सकती हैं। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसके अलावा स्कूटर में बड़ा फ्लोरबोर्ड और लंबी सीट भी होगी।
स्कूटर में मिलेंगे बड़े आकार के पहिए
स्कूटर के बैटरी विकल्प का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 90 किलोमीटर के आस-पास की रेंज के साथ दस्तक देगा। इसके साथ ही यह 16-इंच के बड़े पहियों के साथ आएगा, जिससे यह खराब सड़कों पर अधिक स्थिरता और नियंत्रण प्रदान करेगा। इसकी तुलना में ज्यादातर स्कूटर में आमतौर पर 12-इंच के पहिये होते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की संभावना है।