दो लाख रुपये तक की बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर करें विचार
बाइक्स चलाने का शौक ज्यादातर सभी लोगों को होता है। आजकल लोग ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं, जो दिखने में भी अच्छी लगे और उसे चलाने में भी मजा आए। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दोपहिया कंपनियां भारतीय बाजार में ऐसी कई बाइक्स उतार रही हैं। हालांकि, अच्छे फीचर्स और लुक वाली बाइक्स काफी महंगी होती है, लेकिन हम आपको दो लाख रुपये तक की कीमत वाली बेहतरीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।
TVS अपाचे RTR 200 4V
TVS अपाचे RTR 200 4V सेगमेंट की एक और हल्की बाइक है। इसे बैलेंस करने में आसानी होती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। इस बाइक में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 197.75cc का इंजन दिया गया है, 20.2bhp और 18.1nm का टार्क देता है। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए ABS दिया गया है। इसकी कीमत 96,635 लाख रुपये है।
बजाज पल्सर NS 160
युवाओं को आकर्षित करने के लिए बजाज पल्सर NS 160 को मॉडर्न स्टाइल दिया गया है। यह पावरफुल और हल्की बाइक है। इस कारण इसे हैंडल करने में काफी आसानी होती है। इसमें एक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर का 160.3cc का इंजन दिया गया है, जो 15.2bhp की पावर और 14.6nm का टार्क देता है। बाइक में सुरक्षा के लिए ABS दिया गया है। इसकी कीमत 1,08,499 रुपये है।
सुजुकी जिक्सर FI
दो लाख रुपये से कम में अच्छी बाइक खरीदने वालों के लिए सुजुकी जिक्सर FI भी अच्छा ऑप्शन है। यह बाइक इस जैसी अन्य बाइक्स की तुलना में हल्की है। इसमें डिजिटल डैश, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और सुरक्षा के लिए ABS दिया गया है। सुजुकी जिक्सर FI में लगाया गया एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर 155cc का इंजन 13.9bhp की पॉवर और 14nm का टार्क देता है। इसकी कीमत 1,16,171 रुपये है।
KTM 125 ड्यूक
KTM ड्यूक 125 पहली बार बाइक चलाने वालों के लिए और अन्य राइडर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। बाइक राइडर को अच्छा बैलेंस बनाने में मदद करती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसका लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 124.8cc का इंजन 14.5bhp की पॉवर और 12nm का टार्क देता है। इसमें छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत 1,41,433 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन
ऊपर बताई गईं बाइक्स के अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन भी अच्छी बाइक है। लंबी यात्रा के दौरान इस बाइक को चलाने में काफी आराम मिलता है क्योंकि इसकी सीट आरामदायक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 411cc का इंजन लगाया गया है, जो 24.5bhp की पॉवर और 32nm का टार्क देता है। इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स के ABS आता है। इस बाइक की कीमत 1,91,401 रुपये है। ये बाइक्स राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगी।