
बेंटले फ्लाइंग स्पर का हाइब्रिड वर्जन भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता बेंटले ने भारतीय बाजार के लिए फ्लाइंग स्पर का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है।
लक्जरी सैलून को एक्सक्लूसिव मोटर्स के माध्यम से बेचा जाएगा, जो देश में कंपनी की आधिकारिक साझेदार है।
फ्लाइंग स्पर में पहले से W12 और V8 पावरट्रेन के साथ पेश आती है और इस वर्जन में नया हाइब्रिड V6 इंजन दिया गया है। लग्जरी कार में फीचर्स इसके मानक मॉडल के समान ही हैं।
खासियत
फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड में मिलता है कस्टामाइजेशन का विकल्प
बेंटले फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड में ग्राहकों के लिए कई कस्टमाइजेशन विकल्प मिलेंगे। बेंटले इसमें 60 एक्सटीरियर रंगों और इंटीरियर में 8 रंगों के विकल्प दे रही है।
हाइब्रिड कार में स्क्लपटेड हुड, ब्लैक ऑउट ग्रिल, चौड़े एयर डैम और हाई बीम असिस्ट के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट मिलती हैं।
इसके केबिन में सनरूफ, 10 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं।
पावरट्रेन
4.3 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
बेंटले फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड को 2.9-लीटर V6 इंजन के साथ पेश किया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। यह 536bhp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
कार 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा, नई फ्लाइंग स्पर अब तक की सबसे कुशल बेंटले कार है, जो फुल टैंक पर 800 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।