निसान किक्स पर मिल रही एक लाख तक की छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

निसान इंडिया सितंबर महीने में अपनी किक्स (KICKS) SUV पर आकर्षक ऑफर दे रही है। इसके तहत किक्स कॉम्पैक्ट SUV की खरीद पर अधिकतम एक लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है और यह सभी वेरिएंट्स पर लागू है। ये छूट 30 सितंबर, 2021 तक या स्टॉक खत्म होने तक लागू है। इसके अलावा इसमें एक्सचेंज बेनेफिट, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट बेनेफिट भी दिये जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में।
ऑफर के तहत किक्स के 1.3 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम एक लाख रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस के रूप में 5,000 रुपये और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट है। इसमें 10,000 का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस, 5,000 का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कार निर्माता महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में अपने ग्राहकों को विशेष रूप से स्पेशल बेनेफिट भी दे रही है। इसमें हर खरीद पर दो ग्राम के सोने के सिक्के दिए जा रहे हैं। हालांकि, ये ऑफर केवल 20 सितंबर से पहले की खरीदारी के लिए मान्य होगा। इसके अलावा कार निर्माता अपने ग्राहकों को EMI पर 7.99 प्रतिशत का स्पेशल ब्याज दर का ऑफर भी दे रही है।
निसान किक्स में मस्कुलर हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट और स्लीक LED हेडलाइट्स हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर व्हील्स हैं। रैप-अराउंड टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर पीछे की तरफ उपलब्ध हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,673mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। केबिन में यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
किक्स SUV को दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 154bhp की पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट शामिल हैं। दूसरा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 105bhp की पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
निसान किक्स भारतीय बाजार में 9.49 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच उपलब्ध है। पांच सीटर यह SUV तीन वेरिएंट XL, XV और XV प्रीमियम में आती है। अभी हाल ही में निसान ने किक्स को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है, जिससे इसकी कीमत में 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी। हालांकि, ये लाभ सिर्फ रक्षा-कर्मियों को ही मिल सकेगा।