LOADING...
पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय इन बातों को जरूर जानें
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय इन बातों को जरूर जानें (तस्वीर: पिक्साबे)

पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय इन बातों को जरूर जानें

Jun 05, 2025
06:41 pm

क्या है खबर?

आजकल पेट्रोल-डीजल की महंगाई और पर्यावरण को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं। ये वाहन सस्ते चलने वाले, शांत और पर्यावरण के लिए बेहतर माने जाते हैं। हालांकि, अगर आप पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातें पहले से जान लेना जरूरी है। इससे आप सही गाड़ी चुन पाएंगे और बाद में किसी परेशानी से बच सकेंगे। जानकारी की कमी से बाद में पछताना पड़ सकता है।

रेंज और चार्जिंग

बैटरी की रेंज और चार्जिंग समय पर दें ध्यान 

सबसे पहले ये देखें कि उस इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर कितनी दूर तक चलती है। इसे ही बैटरी की रेंज कहते हैं। आपकी रोज की यात्रा की दूरी के अनुसार ही सही वाहन चुनें। इसके साथ ही, यह भी जान लें कि बैटरी को फुल चार्ज करने में कितना समय लगता है। कुछ गाड़ियां फास्ट चार्जिंग देती हैं, जो समय बचाने में मदद करती हैं। लंबी दूरी तय करने वालों के लिए यह जरूरी है।

चार्जिंग स्टेशन

चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता जरूर जांचें 

EV खरीदने से पहले यह भी देखें कि आपके शहर या इलाके में चार्जिंग स्टेशन कहां-कहां हैं और कितनी संख्या में मौजूद हैं। अगर आपके पास घर पर चार्जिंग की सुविधा है, तो यह और भी अच्छा है और समय की भी बचत होती है, लेकिन अगर नहीं है, तो नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता जानना जरूरी है। चार्जिंग की सुविधा जितनी बेहतर होगी, वाहन चलाना उतना आसान और आरामदायक रहेगा। यात्रा में कोई रुकावट नहीं आएगी।

अन्य

मेंटेनेंस, वारंटी और सरकारी योजनाएं समझें 

EV की मेंटेनेंस लागत पेट्रोल गाड़ियों से कम होती है, लेकिन फिर भी वाहन खरीदते समय उसकी वारंटी, सर्विस सेंटर और पार्ट्स की उपलब्धता जरूर जांचें। इसके साथ ही, सरकार कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती है, जिससे आपकी खरीद सस्ती हो सकती है। खरीदने से पहले यह जानकारी लेना फायदेमंद रहेगा और आप अच्छा फैसला कर पाएंगे। यह जानना भी जरूरी है कि वाहन की बैटरी कितने वर्षों तक चलेगी।