बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री में हुई 2 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कितने बिके
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता बजाज ने सोमवार (3 मार्च) को अपने फरवरी के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 3.52 लाख वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 3.46 लाख वाहनों से सालाना आधार पर 2 प्रतिशत अधिक हैं।
इनमें दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 2.99 लाख रही, जो फरवरी, 2024 में बेचे गए 2.94 लाख बाइक-स्कूटर से 2 प्रतिशत अधिक हैं।
नुकसान
घरेलू बाजार में गिरी दोपहिया वाहनों की बिक्री
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना 14 फीसदी कम होकर 1.46 लाख रह गई है। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 1.7 लाख रही थी।
भले ही कंपनी को घरेलू बाजार की बिक्री में नुकसान हुआ हो, लेकिन बजाज के दोपहिया वाहनों ने विदेशों में धाक जमाई है।
पिछले महीने निर्यात फरवरी, 2024 में भेजे गए 1.24 लाख बाइक-स्कूटर की तुलना में सालाना 23 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख हो गया है।
कमर्शियल वाहन
कैसी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री?
पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 52,653 रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 51,978 थी।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3.27 फीसदी बढ़कर 2,108.73 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व में वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि की तुलना में 5.72 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बढ़कर 12,806.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।