बजाज ने जून में पिछले साल से ज्यादा बेचे बाइक-स्कूटर, जानिए कितना हुआ इजाफा
वाहन निर्माता बजाज ने पिछले महीने सभी वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कंपनी ने जून, 2023 में बिके 3.40 वाहनों की तुलना में पिछले महीने बिक्री बढ़कर 3.58 लाख पर पहुंच गई। इसमें 2.16 लाख घरेलू बाजार में बिके हैं, जबकि 1.42 लाख का निर्यात किया गया है। दोनों में सालाना क्रमश: 8 फीसदी और 1 फीसदी की वृद्धि हुई है।
ऐसी रही है दोपहिया वाहनों की बिक्री
पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री देखें तो बजाज ने कुल (घरेलू और निर्यात) 3.03 लाख बाइक-स्कूटर बेचे हैं, जाे पिछले साल जून में बिके 2.93 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है। इसमें से 1.77 लाख घरेलू बाजार में बेचे, जो जून 2023 में दर्ज की गई 1.66 लाख की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले साल (47,332) की तुलना में जून में बढ़कर 54,831 हो गई।
जून की तुलना में मई में ज्यादा बिके थे दोपहिया वाहन
मई के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो बजाज ने इस दौरान कुल 3.55 लाख वाहन बेचे। इनमें से 2.25 लाख वाहन घरेलू बाजार में बेचे और 1.3 लाख का निर्यात किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3.05 लाख रही, जो पिछले साल बिके 3.07 लाख की तुलना में 1 फीसदी कम हैं। इनमें से पिछले महीने 1.88 लाख बाइक-स्कूटर भारतीय बाजार में बेचे गए, जबकि 1.17 लाख का निर्यात किया गया है।