बजाज ने घरेलू बाजार में पिछले महीने बेचे 1.58 लाख दोपहिया वाहन, जानिए कैसे रहा निर्यात
बजाज ने पिछले महीने दिसंबर की अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू स्तर पर 1.58 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जो दिसंबर, 2022 की 1.25 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है। निर्यात 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.21 लाख यूनिट से बढ़कर 1.24 लाख पर पहुंच गया है। इस दौरान कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 2.83 लाख यूनिट रही।
ऐसी रही है दोपहिया वाहन और कमर्शियल वाहनों की बिक्री
दोपहिया वाहन और कमर्शियल वाहन दोनों की बिक्री को मिलाकर, बजाज ने पिछले महीने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। दिसंबर में कुल घरेलू बिक्री 1.9 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.48 लाख यूनिट की तुलना में 28 फीसदी अधिक है। इस दौरान निर्यात 1.35 लाख यूनिट रहा है, जो दिसंबर, 2022 की 1.32 लाख यूनिट से 2 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। दोनों सेगमेंट की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 3.26 लाख यूनिट रही।
वित्त वर्ष में ऐसे रहे हैं अब तक के बिक्री आंकड़े
चालू वित्तीय वर्ष में दोपहिया वाहनों के अप्रैल-दिसंबर तक के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो घरेलू बाजार में इस दौरान 17.03 लाख यूनिट बेची गईं, जो 2022 की इसी अवधि के दौरान बिकीं 13.90 लाख की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, इस दौरान निर्यात के मामले में कंपनी को 17 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। अप्रैल-दिसंबर के बीच निर्यात पिछले साल की 13.26 लाख यूनिट की तुलना में घटकर 11.07 लाख यूनिट रह गया।