सितंबर में बजाज की वाहन बिक्री पहुंची 4.5 लाख के पार, हुआ 20 फीसदी इजाफा
बजाज ने पिछले महीने के वाहन बिक्री में 20 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, उसने इस दौरान सभी तरह के कुल (घरेलू और निर्यात) 4.69 लाख वाहन बेचे हैं। इसके मुकाबले पिछले साल सितंबर में बिक्री 3.92 लाख रही थी। इस अवधि में घरेलू बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 3.11 लाख हो गई, जो सितंबर, 2023 में 2.53 लाख थी। दूसरी तरफ निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख पर पहुंच गया।
ऐसी रही है बाइक-स्कूटर की बिक्री
वाहन निर्माता ने बताया कि सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 4 लाख से अधिक रही है, जो एक साल पहले इसी महीने में बेचे गए 3.27 लाख से 22 प्रतिशत अधिक है। इसमें से घरेलू बाजार में 2.59 लाख बाइक-स्कूटर बिके हैं, जो पिछले साल सितंबर में 2.02 लाख से ज्यादा है। पिछले महीने विदेशों में 1.41 लाख का निर्यात किया गया है, जो सितंबर, 2023 के 1.25 लाख से 13 प्रतिशत ज्यादा है।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुआ इजाफा
पिछले महीने में कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री में 6 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने में बिके 64,846 वाहनों से बढ़कर 69,042 पर पहुंच गया। इन वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री सालाना 4 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात 16 फीसदी बढ़ा है। बता दें, इससे पहले अगस्त में कंपनी ने कुल 3.97 लाख वाहन बेचे थे, जो मासिक आधार पर सितंबर से कम हैं।