बजाज पल्सर NS400 की पहली बार सामने आई स्पष्ट तस्वीर, इन फीचर्स की मिली झलक
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 3 मई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे बड़ी बजाज पल्सर बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम NS400 हो सकता है। इससे पहले मोटरसाइकिल की एक नए रंग में तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। यह अब तक की सबसे स्पष्ट तस्वीर है, जो इसके डिजाइन और फीचर्स की साफ झलक पेश करती है। यह स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ नीले-काले रंग में नजर आई है, जबकि पहले इसे लाल रंग में देखा गया था।
पल्सर NS200 से प्रेरित है डिजाइन
बड़ी बजाज पल्सर का डिजाइन फ्लैगशिप मोटरसाइकिल NS200 से प्रेरित है, जिसे कंट्रास्ट रेड टच द्वारा ट्रिपल-टोन फिनिश में आक्रामक लुक दिया है। लेटेस्ट बाइक का मस्कुलर फ्यूल टैंक और व्हीलबेस NS200 की तुलना में बड़ा है, जबकि फ्यूल टैंक एक्सटेंशन शार्प दिखने वाले फ्रंट एंड तक जाता है। दोपहिया वाहन में N250 के समान LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और थंडरबोल्ट-स्टाइल LED DRL, स्प्लिट सीट सेटअप और पीछे की ओर सेट फुटपेग के साथ एक बड़ा हैंडलबार भी नजर आता है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी बड़ी पल्सर
पल्सर NS400 में बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म और 17-इंच के फ्रंट और रियर अलॉय व्हील मिलेंगे और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक छोटे मल्टी-इंफो डिस्प्ले की सुविधा होगी। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलेगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह स्प्लिट ग्रैब रेल, ट्विन LED टेललैंप, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्लिपर और असिस्ट क्लच और बेली पैन होगा। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।