बजाज पल्सर NS400 बाइक की जानकारी हुई लीक, जानिए क्या फीचर आए सामने
बजाज की सबसे बड़ी पल्सर NS400 बाइक के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह दोपहिया वाहन 3 मई को दस्तक देगा, लेकिन उससे पहली इसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे आगामी बजाज पल्सर NS400 के कई फीचर्स का पहले ही खुलासा हो गया है। बाइक के कई फीचर्स और डिजाइन N250 और NS200 सहित अन्य पल्सर बाइक जैसे हैं। यह येज्दी रोडस्टर, होंडा Hness CB350 और बजाज डोमिनार 400 से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा नई बजाज पल्सर का डिजाइन
आगामी बजाज पल्सर में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, कोणीय S-आकार या थंडरबोल्ट-आकार के पैटर्न के साथ आकर्षक LED DRL सेटअप मिलता है। लेटेस्ट बाइक में चौड़े सिंगल-पीस हैंडलबार और शार्प टर्न इंडिकेटर्स के साथ फ्रंट प्रोफाइल काफी आक्रामक दिखती है। पिछला हिस्से में पतले ग्रैब हैंडल, कॉम्पैक्ट टायर हगर भी है। दोपहिया वाहन में आकर्षक अलॉय व्हील के साथ चौड़े टायर्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-सीट सेटअप और काले रंग में रग्ड साइड बॉडी पैनल इंजन कंपोनेंट की सुरक्षा करते हैं।
पल्सर NS400 में ऐसा होगा पावरट्रेन
बजाज पल्सर NS400 में डोमिनार 400 जैसा ही 373.2cc, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलेगा, जिसके आउटपुट में बदलाव होने की संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 399cc से बढ़ा इंजन भी मिल सकता है। ट्रांसमिशन के लिए स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और अलग-अलग मोड के साथ ड्यूल-चैनल ABS मिलेगा। इसके अलावा, सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक एब्जॉर्बर होगा। इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।