बजाज पल्सर N125 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब तक होगी लॉन्च
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज भारतीय बाजार में एक नई कम्यूटर बाइक की टेस्टिंग कर रही है। यह नई पल्सर N125 हो सकती है। वर्तमान में, बजाज N-सीरीज के तहत बाजार में N150, N160 और N250 बेचती है और यह इसमें एक नई प्रीमियम 125cc कम्यूटर बाइक होगी। आगामी बजाज पल्सर N125 बाइक पल्सर N150 के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिसे डायमंड फ्रेम पर तैयार किया जा सकता है। यह TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R से मुकाबला करेगी।
पल्सर N150 जैसा होगा बाइक का डिजाइन
बजाज पल्सर N125 के टेस्ट म्यूल की सामने आई तस्वीरों में पल्सर N150 जैसा डिजाइन और 17-इंच के अलॉय व्हील नजर आए हैं। लेटेस्ट बाइक सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलेंगे। अन्य बजाज पल्सर की प्रोजेक्टर LED हेडलाइट की बजाय यह मल्टी रिफ्लेक्टर LED यूनिट से लैस होगी। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर शार्प एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन स्पोर्टी लुक देता है।
इन फीचर्स से लैस होगी आगामी पल्सर
राइडर को सीधी सवारी की स्थिति में रखने के लिए पीछे सेट फुटपेग, एक लंबा और चौड़ा हैंडलबार दिया है। इसके अलावा बाइक में LED लाइट्स, टू-पीस ग्रैबराइल के साथ स्प्लिट सीट और नेविगेशन फंक्शन के बिना ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसमें 124.45cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.9PS की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसे अक्टूबर में 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।