
बजाज पल्सर N125 में मिल सकता है नया इंजन, टेस्टिंग में दिखे ये फीचर
क्या है खबर?
बजाज अपनी पल्सर रेंज की लोकप्रियता को देखते हुए इसे अपडेट करने और विस्तार करने में जुटी हुई है। अब कंपनी त्योहारी सीजन में नई पल्सर N125 लाने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और तस्वीरों में इसके ज्यादातर फीचर पल्सर N150 से मिलते-जुलते नजर आए हैं। कुछ फीचर ऐसे भी हैं, जो दोनों में अंतर पैदा करते हैं।
यह बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 से मुकाबला करेगी।
फीचर
पल्सर N150 से अलग होंगे ये फीचर
आगामी नई बजाज पल्सर बाइक में गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक और टैंक कफन, अलॉय व्हील और स्लिम टेल सेक्शन पल्सर N150 के समान ही नजर आते हैं।
इसके साथ ही दोपहिया वाहन की स्प्लिट सीट, सिंगल-पीस ग्रैब रेल, अंडरबेली एग्जॉस्ट और रियर टायर हगर भी उधार लिए गए हैं।
दूसरी तरफ लेटेस्ट बाइक में नई LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और हैलोजन बल्ब टर्न सिग्नल के साथ बीच में लगे फुटपेग, चौड़ा हैंडलबार इसे पल्सर N150 से अलग बनाते हैं।
पावरट्रेन
मौजूदा 125cc मॉडल्स से अलग हो सकता है इंजन
नई पल्सर N125 में पॉलीगोनल रियर-व्यू मिरर के साथ पल्सर N150 जैसा LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी नजर आया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देगा।
बाइक को नया 125cc इंजन मिलेगा, जो मौजूदा पल्सर 125 और पल्सर NS125 के पावरट्रेन से अच्छा प्रदर्शन करेगा और ज्यादा माइलेज भी दे सकता है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क-ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।