
पिछले महीने बजाज के वाहनों की बिक्री में हुआ इजाफा, जानिए कितनी रही
क्या है खबर?
बजाज ने मंगलवार को मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। जून में उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 3.60 लाख वाहन बेचे। यह पिछले साल इसी महीने में बिके 3.58 लाख से 1 फीसदी अधिक है। नियामक फाइलिंग में आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बिक्री सालाना 13 फीसदी घटकर 2.16 लाख की तुलना में 1.88 लाख रह गई है, जबकि निर्यात पिछले साल के 1.42 लाख की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख हो गया।
दोपहिया वाहन
घरेलू बाजार में घटी बाइक-स्कूटर की बिक्री
दोपहिया वाहन सेगमेंट में जून के दौरान घरेलू बाजार में 1.49 लाख बिक्री रही, जो पिछले साल जून में बिके 1.77 लाख से 16 फीसदी कम हैं। दूसरी तरफ निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 1.26 लाख से 1.49 लाख पर पहुंच गई है। इस सेगमेंट में कुल बिक्री 3.03 लाख से 2 फीसदी घटकर 2.98 लाख हो गई। कमर्शियल वाहन सेगमेंट में कुल बिक्री 54,831 से बढ़कर 62,322 हो गई, जिसमें से 39,143 घरेलू बाजार में बिके और निर्यात 23,179 रहा।
पहली तिमाही
पहली तिमाही में कैसी रही बिक्री?
कंपनी वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के आंकड़ों का भी खुलासा किया है। इस अवधि में कुल बिक्री पिछले साल की 11.02 लाख से 1 फीसदी बढ़कर 11.11 लाख हो गई। आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू बिक्री 8 फीसदी घटकर 6.34 लाख हो गई, जबकि निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 4.76 लाख हो गया। बता दें, कंपनी ने मई में 1.86 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ कुल 1.82 लाख मोटरसाइकिल-स्कूटर बेचे हैं।