Page Loader
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में बजाज का दबदबा, जानिए शीर्ष-5 कंपनियों के आंकड़े 
पिछले महीने बजाज चेतक की बिक्री सबसे ज्यादा रही है (तस्वीर: बजाज)

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में बजाज का दबदबा, जानिए शीर्ष-5 कंपनियों के आंकड़े 

Mar 31, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

बजाज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में लगातार दूसरे महीने पहले पायदान पर रही है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने 30,133 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके साथ ही उसने 25.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसकी तुलना में उसने पिछले साल मार्च में 18,008 स्कूटर की बिक्री दर्ज की थी। यह बिक्री मासिक आधार पर फरवरी में बेचे गए 21,335 चेतक से अधिक है। इसके साथ उसने 28 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी।

TVS मोटर

दूसरे पायदान पर रही है यह कंपनी 

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में TVS मोटर दूसरे पायदान पर रही है, जिसने 26,481 i-क्यूब स्कूटर बेचकर 22.6 फीसदी बाजार पर कब्जा किया है। फरवरी में उसने 18,746 बजाज i-क्यूब स्कूटर बेचे हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अव्वल रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इसने मार्च में 22,685 स्कूटर बेचकर 19.4 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया है। फरवरी में यह 8,647 बिक्री के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई थी।

एथर 

चौथे पायदान पर खिसकी एथर 

मार्च में एथर एनर्जी बिक्री के मामले में ओला से पीछे रहकर चौथे पायदान पर आ गई है, जिसने 14,447 स्कूटर बेचकर 12.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। हीरो मोटाकॉर्प की शाखा विदा इलेक्ट्रिक 6,539 EVs की बिक्री के साथ 5वें पायदान पर रही है। इसके साथ ही 5.6 फीसदी बाजार पर कब्जा जमाया। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, मार्च में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है।