Page Loader
बजाज डोमिनार को 125cc इंजन में उतारने की तैयारी, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
बजाज डोमिनार 125 इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: बजाज)

बजाज डोमिनार को 125cc इंजन में उतारने की तैयारी, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Sep 08, 2024
03:40 pm

क्या है खबर?

बजाज 125cc में नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम डोमिनार 125 हो सकता है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगामी बजाज डोमिनार 125 को मस्कुलर और स्पोर्टी लुक मिलेगा, जिसमें एक स्प्लिट सीट सेटअप, एक पारंपरिक सिंगल-पीस ग्रैब रेल और एक टायर हगर होगा। इसके अलावा फ्यूल टैंक मस्कुलर टैंक कफन के साथ बड़े करीने से बना हुआ दिखता है। इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 से होगा।

फीचर 

ऐसे होंगे बाइक के फीचर 

बजाज डोमिनार 125 की पिछली तस्वीरों में इसे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक नए LED हेडलाइट सेटअप के साथ देखा गया था। इसमें फ्रंट सस्पेंशन मजबूत दिखता है और बजाज फोर्क कवर की पेशकश कर सकता है, जैसा नई बजाज फ्रीडम 125 के साथ देखा था, जबकि पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। इसके अलावा दोपहिया वाहन में पल्सर P150 जैसे अलॉय व्हील, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेगा।

पावरट्रेन 

दमदार होगा बाइक का पावरट्रेन

आगामी बजाज डोमिनार में नया 125cc इंजन मिल सकता है, जो पल्सर 125 और NS125 के पावरट्रेन से बेहतर प्रदर्शन और माइलेज देगा। इसके अलावा बाइक में बड़े ORVMs के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। राइडर की सुरक्षा के लिए इसे सिंगल-चैनल ABS से लैस किया जा सकता है। लेटेस्ट बाइक इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।