बजाज की घरेलू बाजार में बढ़ी बिक्री, निर्यात में आई गिरावट
बजाज ऑटो ने जून के लिए बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 33 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की है। जून, 2022 में बेची गई 1.25 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने में बिक्री बढ़कर 1.66 लाख यूनिट्स हो गई। वहीं इस दौरान निर्यात 33 फीसदी गिरकर 1.27 लाख यूनिट्स पर आ गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.90 लाख यूनिट्स रहा था।
कुल बिक्री में दिखी 2 फीसदी की गिरावट
कंपनी ने जून में दोपहिया और कमर्शियल वाहनों को मिलाकर कुल 3.40 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। यह जून, 2022 में बिकी 3.47 लाख यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट है। हालांकि, कंपनी ने मई में 3.55 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं कमर्शियल वाहन सेगमेंट में घरेलू बिक्री में 33,691 यूनिट्स के साथ पिछले साल की 13,268 यूनिट्स की तुलना में 154 फीसदी की बढ़त मिली है।