Page Loader
बजाज की नई बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, हो सकती है CT150X
बजाज की आगामी बाइक CT150X का डिजाइन मौजूदा CT125X के समान होगा

बजाज की नई बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, हो सकती है CT150X

Nov 14, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज कम्यूटर सेगमेंट में एक नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई बाइक के टेस्ट म्यूल को आवरण के साथ टेस्टिंग करते हुए पुणे में देखा गया है। इसमें मौजूदा बजाज CT125X जैसा डिजाइन नजर आता है, जिससे इसके CT150X होने की संभावना जताई जा रही है। बाइक में गोल हेडलाइट के दोनों ओर बड़े बल्ब टर्न इंडीकेटर और सबसे ऊपर नंबर प्लेट और सामान्य हैंडलबार दिया गया है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई बाइक

आगामी बजाज CT150X में सिंगल-पीस सीट, इंजन क्रैश गार्ड, इंटीग्रेटेड फुट रेस्ट के साथ साड़ी गार्ड और रियर टायर हगर भी मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट बाइक का व्हील डिजाइन मौजूदा मॉडल से अलग है। इसके फ्रंट डिस्क का आकार और शेप CT125X के समान है। इसके अलावा, दोपहिया वाहन हैंडलगार्ड और मोटे फुटपेग जैसे अन्य एलिमेंट भी इसे एक मजबूत डिजाइन प्रदान करते हैं। इसमें ABS के साथ कई कनेक्टविटी फीचर भी मिलने की संभावना है।

पावरट्रेन 

ऐसा हो सकता है पावरट्रेन 

बजाज के 150cc पोर्टफोलियो में पल्सर 150 और पल्सर N150 जैसे कुछेक ही मॉडल होने के कारण आगामी बाइक इसी सेगमेंट में ग्रामीण और बड़े शहरों के ग्राहकों की जरूरत को पूरा सकती है। इंजन आवरण में फिंस लगे होने से संभावना जताई जा रही है कि इंजन एयर-कूल्ड होगा। यह बाइक अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत बजाज पल्सर 150 की 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से किफायती होगी।