बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री एक लाख के पार, 4 साल पहले हुआ था लॉन्च
बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी, 2020 में लॉन्च हुए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की नवंबर, 2023 तक 47 महीने में 1.04 लाख यूनिट बिकी हैं। इसमें से करीब 60 फीसदी यूनिट चालू वित्तीय वर्ष के 8 महीनों बिकी हैं। अप्रैल-नवंबर के बीच 62,991 यूनिट बेची गई हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 23,160 यूनिट थीं।
नवंबर में हुई चेतक की सबसे ज्यादा बिक्री
चालू वित्तीय वर्ष में थोक बिक्री के मामले में बजाज, एथर एनर्जी से सिर्फ 5,229 यूनिट पीछे है, जो ओला इलेक्ट्रिक और TVS मोटर के बाद तीसरे नंबर की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, बजाज ने पिछले 2 महीनों में एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में अधिक चेतक बेचे हैं। नवंबर में बजाज ने चेतक की 11,668 यूनिट के साथ अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री हासिल की थी।
चेतक का उत्पादन बढ़ाने की योजना
बजाज उत्पादन बढ़ाने के साथ चेतक के लिए विशेष शोरूम के अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वर्तमान में बजाज चेतक शोरूम 141 शहरों में मौजूद हैं, जिन्हें मार्च, 2024 तक 250 शहरों तक बढ़ाने की योजना है। बजाज चेतक 2.9kWh बैटरी के साथ आता है , जो सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर की रेंज देता है। हाल ही में कंपनी ने 2.9kWh बैटरी के साथ चेतक अर्बन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।