बजाज ने ब्राजील में रिकॉर्ड समय में तैयार किया नया प्लांट, इतनी है उत्पादन क्षमता
दिग्गज भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने ब्राजील के अमेजॅनस राज्य में अपने नए मनौस निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया है। इस फैक्ट्री के माध्यम से कंपनी बजाज डोमिनार मॉडल की मांग को पूरा करने का प्रयास करेगी। बजाज के नए प्लांट की सबसे खास बात यह रही है कि इसका निर्माण लगभग एक साल के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। इसका काम जून 2023 में शुरू हुआ और एक साल में यह उत्पादन के लिए तैयार हो गया।
सालाना 20,000 वाहनों का होगा उत्पादन
बजाज का यह नया प्लांट 9,600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें अत्याधुनिक इंजन असेंबली, वाहन असेंबली और परीक्षण सुविधाएं हैं। शुरुआत में इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 20,000 रहेगी है और इसे प्रति वर्ष 50,000 वाहनों के उत्पादन करने के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस प्लांट से कंपनी को ब्राजील में 18 महीने पहले लॉन्च हुई डोमिनार की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यहां बजाज पल्सर का भी उत्पादन किया जा सकता है।
निर्माण में गुणवत्ता पर रहेगा पूरा ध्यान
ब्राजील में बजाज के नए मनौस प्लांट में ISO-प्रमाणित उत्पादन प्रक्रियाओं का इस्तेमाील किया जाएगा। यह बेहतर गुणवत्ता और परिचालन उत्कृष्टता, ऑटोमैटिक उत्पादन लाइंस, इंटीग्रेटेड गुणवत्ता नियंत्रण, कन्वेयर और ट्रांसफर सिस्टम और प्रोथियस ERP सिस्टम सुनिश्चित करता है। बता दें, भारत में बजाज के 3 प्लांट हैं, जिनमें से एक औरंगाबाद, दूसरा महाराष्ट्र के चाकन और तीसरा उधमसिंह नगर, उत्तरांचल में है। अब कंपनी का कारोबार दुनियाभर के 100 से अधिक देशों तक फैल गया है।