मई में सालाना आधार पर बढ़ी बजाज की बिक्री, TVS का क्या हाल रहा?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। मई की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कुछ को छोड़कर ज्यादातर कंपनियों के बिक्री में गिरावट देखी गई है। बजाज ऑटो की बात करें तो मई महीने में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। वहीं TVS की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। आइये, इन दोनों कंपनियों की सेल रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बजाज को हुई 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मई 2021 में बजाज ने कुल 2,40,554 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई 2020 में कुल 1,12,798 यूनिट्स बेची गई थी। सालाना आधार पर बजाज की बिक्री में 114 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, अगर भारत में इसके दो-पहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो मई 2021 में कंपनी ने कुल 60,342 यूनिट्स की बिक्री की। ये आंकड़ा मई 2020 में 39,286 यूनिट्स का था, जिसमे इसे 54 फीसदी की बढ़त मिली।
निर्यात में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी
बजाज ने मई महीने में निर्यात में भी रिकार्ड बढ़त हासिल की है। मई 2021 में कंपनी ने 1,80,212 यूनिट्स का निर्यात रजिस्टर किया है। ये आंकड़ा मई 2020 में 73,512 यूनिट्स था। ऐसे में पिछले साल की तुलना में कंपनी का 145 फीसदी निर्यात बढ़ा है। इसके अलावा 30,820 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों का निर्यात कर कंपनी को 128 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि मई 2020 में कंपनी ने 13,542 यूनिट्स निर्यात किया था।
अप्रैल की तुलना में कैसी रही TVS मोटर्स की बिक्री?
अप्रैल के महीने में TVS मोटर्स ने 2,26,193 यूनिट्स की बिक्री थी, जो मई 2021 में घटकर 1,54,416 यूनिट्स हो गई। इससे TVS मोटर्स की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है। TVS स्कूटरों की बात करें तो अप्रैल 2021 में इसकी 65,213 यूनिट्स बिक्री हुई थी, जबकि मई में ये आंकड़ा गिरकर 19,627 यूनिट्स पर आ गया है। वहीं, TVS के मोटरसाइकिलों 1,25,188 यूनिट्स की बिक्री के साथ गिरावट दर्ज की गई है। ये अप्रैल में 1,33,227 यूनिट्स थीं।
मई में कैसी रही TVS की निर्यात दर?
अप्रैल 2021 में TVS मे कुल 107,185 यूनिट्स का निर्यात किया, जिसकी तुलना में मई के महीने में कंपनी की निर्यात दर ज्यादा रही। कंपनी में मई 2021 में कुल 1,14,674 वाहनों का निर्यात किया है। अगर दो पहिया वाहनों की बात की जाए तो अप्रैल में 94,807 यूनिट्स निर्यात किए गए थे, जो मई मे बढ़कर 1,02,332 यूनिट्स हो गए हैं। इस तरह निर्यात के मामलें में TVS ने अच्छी रिकवरी की है।