बजाज की एडवेंचर बाइक की फिर दिखी झलक, सामने आए ये फीचर्स
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की आगामी एडवेंचर स्टाइल पल्सर बाइक को दोबारा टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इसके बारे में कुछ ताजा जानकारी भी मिली है।
आगामी एडवेंचर बाइक में एक उठा हुआ सिंगल-पीस हैंडलबार, हॉरिजॉन्टल LED DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट और डिजिटल कंसोल नजर आता है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन के पीछे की तरफ प्रीमियम दिखने वाला सिंगल-पीस ग्रैब रेल और ब्लॉक पैटर्न टायर दिए गए हैं।
फीचर
N150 जैसे होंगे अलॉय व्हील
नई बजाज पल्सर बाइक में एडवेंचर बाइक जैसा स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है, जो फ्यूल टैंक के ऊपर तक नजर आती है।
इसके साथ ही स्प्लिट टेललाइट डिजाइन अन्य पल्सर बाइक के समान नजर आता है, जबकि अलॉय व्हील बजाज पल्सर N150 के समान दिख रहे हैं।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इंजन
125cc क्षमता का होगा इंजन
एडवेंचर बाइक के इंजन को किक-स्टार्टर दिया है, जिससे पता चलता है कि इसमें 125cc क्षमता का इंजन मिलेगा।
इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और MRF जैपर टायर दिए हैं और पिछला टायर काफी पतला है।
यह उन लोगों के लिए बेहतर होगी, जो एडवेंचर बाइक में किफायती और बेहतर माइलेज का विकल्प तलाश कर रहे हैं।
इसे 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हाे सकती है।