ऑटोमोबाइल खुदारा बिक्री में आया 9.1 प्रतिशत का उछाल, जानिए 2024 में कितने वाहन बिके
क्या है खबर?
भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में खुदरा बिक्री बीते 2024 में 9.1 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान 2.61 करोड़ वाहन बेचे गए हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।
इनके अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10.7 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 10.4 प्रतिशत, कारों की 5.1 प्रतिशत और ट्रैक्टर की बिक्री में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
इसके अलावा कमर्शियल वाहनों की बिक्री में मामूली 0.07 प्रतिशत की बढ़त रही है।
बाधाएं
पिछले साल डीलर्स के सामने आईं ये चुनौतियां
डीलर्स के संगठन ने एक बयान में कहा, ICE दोपहिया वाहनों, कमर्शियल वाहनों और गाड़ियों की बिक्री में पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, चुनाव और बढ़ता स्टॉक जैसी चुनौतियों का समाना करना पड़ा है।
इसके बावजूद तिपहिया वाहनों, कारों और ट्रैक्टर सेगमेंट ने अब तक सर्वाधिक बिक्री हासिल की है।
दोपहिया वाहनों ने 2018 के सर्वाधिक बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि कमर्शियल वाहन अभी भी 2018 के स्तर से पीछे है।
उम्मीद
जनवरी से डीलर्स को क्या है उम्मीद?
दिसंबर, 2024 में कुल खुदरा ऑटोमोबाइल बिक्री में सालाना 12.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17.6 प्रतिशत, तिपहिया वाहन की 4.5 प्रतिशत, कारों की 1.9 प्रतिशत और कमर्शियल वाहनों की 5.2 प्रतिशत कम हुई है।
पिछले महीने केवल ट्रैक्टर सेगमेंट की बिक्री में 25.7 फीसदी का सालाना उछाल आया।
FADA का दावा है कि जनवरी में 48 प्रतिशत डीलर्स को वृद्धि, 41.22 प्रतिशत को समान रहने और 10.69 प्रतिशत घटने की उम्मीद है।