LOADING...
ऑटोमोबाइल उद्योग झेल रहा रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी, सरकार से की यह मांग 
ऑटोमोबाइल उद्योग रेयर अर्थ मैग्नेट की समस्या झेल रहा है (तस्वीर: एक्स/@sureshseshadri1)

ऑटोमोबाइल उद्योग झेल रहा रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी, सरकार से की यह मांग 

Jun 08, 2025
03:45 pm

क्या है खबर?

ऑटोमोबाइल उद्योग ने भारत सरकार से यात्री कारों सहित विभिन्न एप्लीकेशंस में उपयोग किए जाने वाले रेयर अर्थ मैग्नेट (दुर्लभ पृथ्वी चुम्बक) के आयात के लिए चीनी सरकार से शीघ्र मंजूरी दिलाने की मांग की है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, विभिन्न घरेलू आपूर्तिकर्ताओं ने चीन में अपने स्थानीय विक्रेताओं के माध्यम से चीनी सरकार से मंजूरी मांगी है, लेकिन नहीं दी गई है। चीन मैग्नेट के लिए वैश्विक प्रसंस्करण क्षमता के 90 फीसदी से अधिक को नियंत्रित करता है।

कारण 

इस कारण आयात में आ रही बाधा

चीन सरकार ने 4 अप्रैल से 7 दुर्लभ मृदा तत्वों और संबंधित चुम्बकों के लिए विशेष निर्यात लाइसेंस अनिवार्य करते हुए प्रतिबंध लगा दिए हैं। जापान में सुजुकी मोटर ने चीन के प्रतिबंधों के कारण अपनी स्विफ्ट कार का उत्पादन कुछ समय के लिए रोक दिया है। पिछले सप्ताह मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने कहा कि चीन ने भारत सरकार द्वारा समर्थित और चीनी सरकार द्वारा अनुमोदित अंतिम उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र मांगा है।

इलेक्ट्रिक वाहन 

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में बाधा

डेलॉइट इंडिया के साझेदार और ऑटोमोटिव सेक्टर प्रमुख रजत महाजन ने कहा कि यह कमी विशेष रूप से EV के लिए आपूर्ति श्रृंखला में एक बड़ी बाधा है। इलेक्ट्रिक मोटर में दुर्लभ पृथ्वी धातुओं का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, जो एक मुख्य घटक है। महाजन ने कहा कि इस समय EV के लिए पर्याप्त दुर्लभ पृथ्वी चुंबक नहीं हैं। कंपनियों के लिए पावरट्रेन के साथ-साथ वैकल्पिक सामग्री पर अचानक रास्ता बदलना आसान नहीं होगा।