ऑस्ट्रियाई कंपनी ब्रिक्सटन भारत में उतारेगी बाइक्स, कारखाना भी लगाएगी
ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने भारत में एंट्री की घोषणा की है। कंपनी यहां KAW वेलोस मोटर्स के साथ साझेदारी की है। दोनों यहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्लांट स्थापित करेगी। इसके साथ ही बाइक्स की एक सीरीज लॉन्च करेगी, जिनका निर्माण और बिक्री KAW वेलोस मोटर्स करेगी। कंपनी सबसे पहले एक एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जो इसी साल में त्योहारी सीजन के दौरान वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी।
इस साल 4 मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
ब्रिक्सटन ने इस साल में भारतीय बाजार में 4 बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिन्हें ऑस्ट्रिया में कंपनी के डिजाइन सेंटर में डिजाइन और विकसित किया गया है। इन्हें कंपनी के कोल्हापुर में बनने वाले नए कारखाने में निर्मित किया जाएगा। ब्रिक्सटन और KAW वेलोस मोटर्स ने एक अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करने और देश को दक्षिण पूर्व एशियाई के साथ अफ्रीकी बाजारों के लिए निर्यात केंद्र में बदलने की योजना बनाई है।
भारत में स्थापित करेगी बिक्री नेटवर्क
KAW वेलोस मोटर्स के प्रबंध निदेशक तुषार शेल्के ने कहा, "हम इस प्रतिष्ठित ब्रांड को भारतीय मोटरसाइकिल समुदाय में लाकर रोमांचित हैं।" उन्होंने आगे कहा, "लॉन्च की पुष्टि के साथ, जल्द ही और अधिक रोमांचक समाचारों के लिए बने रहें!" इसके अलावा ब्रिक्सटन देश में व्यापक डीलर नेटवर्क बनाने पर भी काम करेगी, जिसमें 2024 के अंत तक 15 डीलरशिप का उद्घाटन किया जाएगा और 2025 तक 50 डीलरशिप तक विस्तार करेगी।