ऑडी 2026 के बाद लॉन्च करेगी केवल इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कंपनी ने क्या कहा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी पहले ही 2026 से वैश्विक स्तर पर केवल इलेक्ट्रिक कार पेश करने की घोषणा कर चुकी है और उसका आखिरी नया ICE-संचालित मॉडल 2025 में लॉन्च होगा।
जर्मन कंपनी की 2033 तक मौजूदा ICE मॉडल्स के लिए फेसलिफ्ट और मामूली अपडेट की योजना है।
अब कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में इसी के मुताबिक काम करेगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों कहा है कि यह रणनीति भारतीय बाजार के अनुरूप होगी।
बयान
कंपनी प्रमुख ने कही यह बात
जिगव्हील्स के साथ बातचीत में बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "2021 में हमारे प्रबंधन बोर्ड ने कॉर्पोरेट रणनीति 'वोर्सप्रंग 2030' की घोषणा के दौरान इलेक्ट्रिक में स्विच के लिए एक निश्चित समयरेखा स्थापित की है।"
उन्होंने कहा कि इसमें 2026 से केवल EV लॉन्च करने, 2033 तक ICE वाहनों का उत्पादन समाप्त करने के साथ सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी पर ध्यान बढ़ाने का फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि ये फैसले वैश्विक के साथ भारतीय बाजार पर भी लागू होंगे।
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट
जल्द लॉन्च हो सकती है ऑडी Q8 फेसलिफ्ट
ऑडी अपना आखिरी बिल्कुल नया ICE मॉडल 2025 में पेश करेगी, जो ऑडी R8 पर आधारित एक परफॉर्मेंस मॉडल हो सकता है।
दूसरी तरफ कार निर्माता ऑडी Q8 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाहरी और आंतरिक डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं।
इसके भारतीय बाजार में इस साल के अंत में पेश होने की उम्मीद है और इसे करीब 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।