ऑडी भी अगले साल जनवरी से बढ़ाएगी लग्जरी कारों की कीमत, कितना होगा इजाफा?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज (2 दिसंबर) भारत में 1 जनवरी, 2025 से अपने पूरे पोर्टफोलियो के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि पूरे मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत पर 3 प्रतिशत तक का इजाफा होगा। कीमत में इस वृद्धि के पीछे कारण बढ़ती इनपुट और परिवहन लागत को माना जा रहा है। कंपनी यहां A4, A6, Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, Q6, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक सहित 16 से अधिक मॉडल बेचती है।
इस कारण बढ़ा रही कीमत
जर्मन कंपनी के अनुसार, इस समायोजन का उद्देश्य उत्पादन की बढ़ती लागत को संतुलित करना है, जो कच्चे माल की ऊंची कीमतों, लॉजिस्टिक खर्चों और विनिमय दर में उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुई है। वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए ऑडी ने बढ़ती लागत का कुछ भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया है। बढ़ती परिचालन लागत वैश्विक स्तर पर वाहन निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती बन गई है और भारतीय लग्जरी कार बाजार भी इससे अछूता नहीं है।
ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमत
ऑडी से पहले मर्सिडीज-बेंज और BMW भी नए साल से लग्जरी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। दोनों ही संभावित रूप से गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। इसके अलावा दोपहिया वाहन निर्माता BMW मोटरराड भी अपनी प्रीमियम बाइक्स की कीमत में इजाफा करेगी। नए साल से कीमत बढ़ने के कारण दिसंबर में इन कंपनियों के गाड़ियों और बाइक्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।