Page Loader
ऑडी ने पहली तिमाही की बिक्री में बनाई 17 फीसदी की बढ़त, इतनी गाड़ियां बेचीं 
ऑडी ने इस साल की पहली तिमाही में 1,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी ने पहली तिमाही की बिक्री में बनाई 17 फीसदी की बढ़त, इतनी गाड़ियां बेचीं 

Apr 01, 2025
01:56 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने इस साल की पहली तिमाही के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दाैरान उसने 1,223 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल इस अवधि में बेची गईं 1,046 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। जर्मन कंपनी के प्री-ओन्ड कार व्यवसाय ऑडी अप्रूव्ड प्लस ने भी सालाना 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो 26 डीलरशिप पर उपलब्ध है।

योगदान 

इन मॉडल्स का बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान  

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हमें पहली तिमाही के नतीजों के साथ 2025 की सकारात्मक शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह वृद्धि ग्राहकों के ऑडी ब्रांड और हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो की मजबूती पर भरोसा दर्शाती है।" इस वृद्धि का श्रेय ऑडी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थिरता को जाता है। बिक्री को बढ़ावा देने में लोकप्रिय मॉडल्स- ऑडी Q7 और Q8 शामिल हैं।

विस्तार 

कंपनी ने पोर्टफोलियो का किया विस्तार 

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने पोर्टफोलियो में ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस को जोड़ा है, जिसे ऑडी की लाइनअप में सबसे शक्तिशाली SUV बताया गया है। कंपनी के अनुसार, इस मॉडल को ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है और यह तीसरी तिमाही तक बिक चुकी है। ऑडी इंडिया की मौजूदा उत्पाद रेंज में A4 से लेकर Q8 तक की कई सीरीज के साथ कई ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं।