ऑडी S5 स्पोर्ट्सबैक बनाम मर्सिडीज-बेंज GLC, तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी सेडान कार ऑडी S5 स्पोर्टबैक को नए प्लैटिनम एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे साल 2017 में पहली बार लॉन्च किया था। अब नए एडिशन को 2 रंगों डिस्ट्रिक ग्रीन और माइथॉस ब्लैक में लॉन्च किया गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLC से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
लुक के मामले में कैसी हैं दोनों गाड़ियां
ऑडी S5 स्पोर्टबैक के लुक की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, बड़ा सिंगल फ्रेम ग्रिल, नया बम्पर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। दूसरी तरफ मर्सिडीज-बेंज GLC एक कूपे सेडान कार है। इसमें एक लंबा और मस्कुलर हुड, सिंगल क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑडी S5 स्पोर्टबैक में है पावरफुल इंजन
ऑडी S5 स्पोर्टबैक के स्टैंडर्ड मॉडल में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर का V6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 354bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 2023 मर्सिडीज-बेंज GLC को 2 इंजन GLC 300 और GLC 220d के विकल्प में लाया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। इसमें एक स्टार्टर जनरेटर से जुड़ा हुआ है।
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों लग्जरी गाड़ियां
ऑडी S5 स्पोर्टबैक में मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्टी सीट्स, मैग्मा रंग के साथ लेदर अपहोस्ट्री और आरामदायक केबिन मौजूद है। मनोरंजन के लिए इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। मर्सिडीज-बेंज GLC में आरामदायक पांच सीटों वाला केबिन है । इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच की MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। GLC कार में ADAS तकनीक है, जो ऑडी S5 में उपलब्ध नहीं है।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर विकल्प?
भारतीय बाजार में नई ऑडी S5 स्पोर्टबैक की शुरूआती कीमत 75.78 लाख रुपये हैं, वहीं नए स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन को 81.57 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। मर्सिडीज-बेंज की GLC 300 को 73.5 लाख रुपये और 220d को 74.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भले ही मर्सिडीज-बेंज GLC एक दमदार गाड़ी है, लेकिन प्रीमियम केबिन और अधिक पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट ऑडी S5 स्पोर्ट्सबैक को जाता है।