ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी Q7 के अगली जनरेशन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। यह अपडेटेड SUV 2026 में दस्तक देगी। बिल्कुल नई ऑडी Q7 की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिससे इसमें किए गए कुछ बदलावों की झलक मिलती है। यह लग्जरी कार पहले से ज्यादा गोल दिखाई देती है, लेकिन पहले की तुलना में थोड़ी छोटी प्रतीत होती है। भारत में यह मर्सिडीज-बेंज GLS और BMW X7 को टक्कर देगी।
नई Q7 में मिलेंगे ये बदलाव
डिजाइन की बात करें तो आगामी ऑडी Q7 में Q6 ई-ट्रॉन की तरह नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। साथ ही ग्रिल पहले से छोटी हो गई है और इसके अंदर त्रिकोणीय एलिमेंट्स के साथ गोल किनारे, बड़ा एयरडैम और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के लिए सेंसर दिया है। लेटेस्ट कार में रूफलाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी पतली, टेलगेट कोणीय, पतली टेल लाइट्स और टेलगेट पर क्रोम पट्टी को एक LED लाइट बार से बदल दिया है।
ऐसा होगा Q7 फेसलिफ्ट के पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड Q7 में एक्सटीरियर के लिए कई पैकेज और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग अलॉय व्हील और फ्रंट बंपर मिलने की संभावना है। यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आएगी। पावरट्रेन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड (MHEV) तकनीक मिलेगी। इसके अलावा PHEV सेटअप के साथ भी कुछ वेरिएंट होंगे, जो 100 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देने में सक्षम होंगे। नई Q7 की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।