ऑडी Q7 फेसलिफ्ट भारत में 28 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
ऑडी इस साल वैश्विक स्तर पर पेश की गई अपनी Q7 फेसलिफ्ट को भारत में 28 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। ऑडी Q7 फेसलिफ्ट नई फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई तकनीक और कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी और 3 नए रंग विकल्पों- अस्करी ब्लू, साखिर गोल्ड और चिली रेड में उपलब्ध होगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUVs से होगा। आइये जानते हैं नई Q7 में क्या कुछ मिलेगा।
नई Q7 के एक्सटीरियर में मिलेंगे कई बदलाव
Q7 फेसलिफ्ट में हॉरिजॉन्टल स्लैट की जगह नई स्लैट के साथ एक नया ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल शामिल किया गया है। साथ ही ग्रिल पर नई और बड़ी जाली पर साटन सिल्वर फिनिश, हेडलैम्प्स को स्प्लिट इफेक्ट के लिए डिजाइन किया है, वहीं LED DRL को नए मैट्रिक्स HD LED लैंप के साथ ऊपर रखा है। इसके अलावा नए सेंटर एयर इंटेक, साइड एयर कर्टेन, नए बंपर, 19 से 22-इंच के पहिए और कंट्रास्ट सिलाई के साथ रियरव्यू कैमरा भी मिलेगा।
स्पॉटिफाई और अमेजन म्यूजिक का मिलेगा सपोर्ट
इंटीरियर की बात करें तो नई ऑडी Q7 में केबिन लेआउट अपरिवर्तित है। इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो अमेजन म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कई वार्निंग लाइट्स के साथ ADAS सुइट के हिस्से के रूप में नई ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं हैं। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, किक सेंसर के साथ एक पावर्ड टेलगेट और एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलेगी।
हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा पावरट्रेन
नई ऑडी Q7 में 3.0-लीटर, V6, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 335bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इंजन को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाएं होंगी। मौजूदा Q7 की कीमत 88.6 लाख से 97.8 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। नए मॉडल की इससे अधिक होगी।