ऑडी Q7 फेसिलफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, मिलेंगे ये बदलाव
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी Q7 SUV की टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से इसके डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है। यह इस लग्जरी कार का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा। गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल में नए पैटर्न वाला ग्रिल डिजाइन और अपडेटेड बंपर दिया गया है। इसकी हेडलाइट्स आकार में मौजूदा मॉडल के समान दिखती हैं, लेकिन LED DRLs की स्थिति के साथ कुछ बदलाव किए हैं।
नई ऑडी Q7 में मिलेंगे आकर्षक अलॉय व्हील
आगामी ऑडी Q7 की साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन वाले आकर्षक अलॉय व्हील के अलावा कोई बदलाव नहीं किया है। पिछला हिस्सा मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आता है, लेकिन नई टेल लाइट्स और नया बंपर मिलने की संभावना है। ऑडी इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ इंटीरियर को भी अपडेट कर सकती है। केबिन में अपहोल्स्ट्री और रंगों का संयोजन नया होगा और नई फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है।
भारतीय मॉडल में मिलेगा केवल पेट्रोल पावरट्रेन
ऑडी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई Q7 के साथ कई डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प पेश करेगी। इसमें एक अपडेटेड प्लग-इन हाइब्रिड विकल्प भी होगा, जिसमें केवल इलेक्ट्रिक मोड के साथ 100 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। डीजल और पेट्रोल इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आएंगे। भारतीय बाजार में केवल पेट्रोल इंजन विकल्प ही मिलेगा। इसे अगले साल मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 84.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर पेश किए जाने की उम्मीद है।