अगली खबर

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट के नए लुक की दिखी झलक, मिल सकती है सीट्स की तीसरी पंक्ति
लेखन
दिनेश चंद शर्मा
May 23, 2023
04:15 pm
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी Q7 फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है।
इस नई SUV का एक स्पाई वीडियो सामने आया है, जिसमें आवरण से ढके हुए प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया है।
नई ऑडी Q7 में एक नया फ्रंट फेसिया, नए बंपर के साथ नए हेडलाइट्स और फ्रंट ग्रिल नजर आता है।
टेललाइट्स में भी बदलाव किए गए हैं, लेकिन बदलाव को छुपाने के लिए इस पर स्टिकर लगाया हुआ था।।
खासियत
नई ऑडी में मिल सकती है सीट्स की तीसरी पंक्ति
ऑडी Q7 फेसलिफ्टेड में सीट्स की तीसरी पंक्ति की पेशकश की जा सकती है। वहीं इंटीरियर में भी बदलाव के साथ अतिरिक्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
गाड़ी में मौजूदा 3.0-लीटर, V6, TFSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा।
नई कार के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है, जिसकी कीमत 90 लाख से 1 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।