
ऑडी कारों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में आया दोगुना उछाल
क्या है खबर?
लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने कार बिक्री में इस साल पहली तिमाही में 126 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
ऑडी इंडिया के अनुसार, इस साल जनवरी-मार्च के बीच 1,950 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 862 यूनिट्स की तुलना में दोगुना से ज्यादा है।
कंपनी ने कहा है कि बिक्री के लिहाज से यह पहली तिमाही पिछले 6 सालों में सबसे बेहतर रही है।
ऑडी की इस साल 3 आउटलेट और खोलने योजना है।
बयान
कंपनी ने कहा- बिक्री में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी SUVs की
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि उनके उत्पाद लाइनअप में 16 मॉडल के साथ सबसे मजबूत SUV पोर्टफोलियो है। कुल बिक्री में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी SUVs की रही है।
उन्होंने बताया कि नई लॉन्च हुई ऑडी Q3 और ऑडी Q3 स्पोर्टबैक की देश भर में जबरदस्त मांग है, जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी बिक्री को पिछले साल की तुलना में दोगुना कर लिया है। वे देश में अपने आउटलेट्स का भी विस्तार करेंगे।