ऑडी A8 L सेडान और RS 5 स्पोर्टबैक भारत में बंद, जानिए कितनी रही थी कीमत
क्या है खबर?
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी भारतीय वेबसाइट से A8 L सेडान और RS 5 स्पोर्टबैक को हटा दिया है।
ऐसे में लग रहा है कि कंपनी ने भारत में इन गाड़ियों की बिक्री बंद कर दी है। ऑडी A8 L और RS 5 को यहां कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से आयात कर बेचा जाता था।
दोनों लग्जरी कारों को बंद करने को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
ऑडी A8 L
A8 L को S-क्लास और 7 सीरीज से मिल रही थी कड़ी टक्कर
ऑडी A8 का अंतिम वर्जन जुलाई, 2022 में लॉन्च किया गया था, जो चौथी जनरेशन के मॉडल का नया रूप था। यह भारत में लंबे व्हीलबेस के रूप में उपलब्ध था।
यह 4 और 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती थी, जिसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 3.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल V6 इंजन (340hp) मिलता था।
मर्सिडीज-बेंज S-क्लास और BMW 7 सीरीज से कड़ी टक्कर मिलने के कारण इसे बाजार से हटा दिया है। इसकी कीमत 1.63 करोड़ रुपये रही थी।
RS 5 स्पोर्टबैक
जीवनचक्र के अंत में है RS 5 स्पोर्टबैक
RS 5 स्पोर्टबैक को अगस्त, 2021 में लॉन्च किया गया था और यह 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन (450hp) के साथ आती थी। यह 4-दरवाजे वाली स्पोर्टबैक भी अपने जीवनचक्र के अंत की ओर है।
विदेशों में A5 का अगली जनरेशन मॉडल आ चुका है, जिस पर RS5 आधारित है।
RS 5 स्पोर्टबैक की कीमत 1.13 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रही थी। ऑडी 17 फरवरी को भारत में RS Q8 फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।