
एथर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को ABS के साथ लाने की योजना, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस करने की योजना बना रही है।
इससे पहले कंपनी इसकी उपयोगिता और व्यवहार्यता की जांच कर रही है। इसके संकेत सबसे किफायती एथर 450S के लॉन्च के दौरान ही दे दिए गए थे।
कंपनी का मानना है कि ABS को शामिल करने से उसे प्रीमियम प्रोडक्शन पोजिशनिंग और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के मामले में मदद मिलेगी।
खासियत
पहले से बेहतर हो जाएगी स्कूटर की सुरक्षा
वर्तमान में, कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं। इसमें केवल लेफ्ट ब्रेक लीवर से ही आगे और पीछे दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं।
इससे रियर व्हील के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं होती है और दुर्घटना का खतरा भी कम रहता है।
हालांकि, ABS भी ब्रेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन को कंट्रोल कर फिसलने से रोकता है, लेकिन यह CBS से एडवांस होने के साथ ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।
आकलन
बढ़ जाएगी स्कूटर की कीमत
बेंगलुरू की कंपनी बाजार में 3 स्कूटर- एथर 450S, एथर 450X (2.9kWh) और टॉप-एंड 450X (3.7kWh) बेच रही है। इनमें 450X (3.7kWh) वर्जन को ABS के साथ उतारे जाने की संभावना है।
यह सेफ्टी फीचर जोड़े जाने के बाद इस EV की लागत में करीब 12,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
ऐसे में कंपनी यह आकलन करने में जुटी है कि क्या उसे इस स्कूटर की सही कीमत मिल सकती है या नहीं?