Page Loader
एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की बना रही योजना, 2024 में होगा पेश 
एथर 2024 तक नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की बना रही योजना, 2024 में होगा पेश 

Aug 17, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक फैमिली स्कूटर होगा, जो परफॉर्मेंस से ज्यादा आरामदायक ड्राइविंग पर केन्द्रित होगा। यह नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 2024 में पेश किया जा सकता है। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने इसकी पुष्टि की है। वर्तमान में कंपनी के एथर 450X और 450S मॉडल बिक्री पर उपलब्ध है, लेकिन दोनों की स्पोर्टी और परफॉर्मेंस पर आधारित हैं।

बयान 

कंपनी ने कहा- ज्यादा आरामदायक होगा ये स्कूटर 

एथर एनर्जी के CEO मेहता ने कारएंडबाइक से बातचीत में कहा, "हमारे पास केवल एक स्पोर्ट्स स्कूटर लाइनअप है। हम फैमिली स्कूटर रेंज भी लाना चाहते हैं, जो आरामदायक के साथ फीचर्स से लैस हो।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम अकेले स्कूटरों में 3 उत्पाद लाइनें बना सकते हैं और यह हमारे उत्पाद लाइनअप के लिए स्वाभाविक विस्तार होगा।" उन्होंने बताया कि कंपनी का अगला उत्पाद स्पोर्ट पेशकश नहीं होगा।

डिजाइन 

मौजूदा 450 स्कूटर से हो सकता है बड़ा 

नए फैमिली स्कूटर का डिजाइन अन्य एथर स्कूटर से ज्यादा अलग नहीं होगा। हालांकि, कॉम्पैक्ट 450 की तुलना में यह थोड़ा बड़ा होने की उम्मीद है। इसमें टू-अप सवारी को अधिक आरामदायक अनुभव देने के लिए बड़ी सीट हो सकती है। इसके अलावा, मौजूदा 450 के 22-लीटर स्पेस की तुलना में अधिक अंडरसीट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसकी फ्रेम में भी बदलाव किया जा सकता है और इसे 2.9kWh और 3.7kWh दोनों बैटरी पैक साथ उतारा जा सकता है।