एथर ला रही नया 450X LR इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगा इसमें नया
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक वाहन एथर 450X LR नाम से पेश किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी के टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से ऑनलाइन लीक हो गई है। यह आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-स्पेक एथर 450X प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसमें टॉप स्पेक के सभी फीचर्स होंगे। इसे कंपनी लाइनअप में मिड-स्पेक पेशकश के रूप में रखा जा सकता है।
मौजूदा रेंज के समान होगा डिजाइन और फीचर्स
एथर 450X LR का डिजाइन मौजूदा 450X के समान ही रखा जा सकता है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, नए डिजाइन की स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप होंगे। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। स्कूटर की लंबाई 1,891mm, चौड़ाई 739mm और व्हीलबेस 1,296mm होगा। इसकी अन्य तकनीकी विशिष्टताएं मौजूदा मॉडल रेंज के समान ही हैं।
100 किलोमीटर के आस-पास होगी रेंज
आगामी एथर 450X LR में छोटा 2.9kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसे परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) के साथ जोड़ा गया है। यह अधिकतम 6.4kW की पावर देने में सक्षम है। इसमें स्पोर्ट, राइड, स्मार्ट इको और इको मोड के अलावा, वॉर्प मोड जोड़ा गया है। यह सिंगल चार्ज में करीब 100 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत एथर 450X की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।