एथर ला रही इलेक्ट्रिक बाइक और नए स्कूटर, जानिए क्या है कंपनी की योजना
दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए 2 नए EV प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है, जिनमें से एक मोटरसाइकिल के लिए समर्पित होगा। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में अपनी आगामी योजनाओं का खुलासा किया है। एथर के पास वर्तमान में केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो है औ अब वह इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 'जेनिथ' नामक एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 125-300cc सेगमेंट में मुकाबला करेंगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तैयार हो रहा नया प्लेटफॉर्म
इस प्लेटफॉर्म पर कितने मॉडल बनाए जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक की तरह इस पर बाइक्स की एक सीरीज पेश की जा सकती है। दूसरी तरफ एथर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसे 'EL' नाम दिया गया है। कंपनी ने कहा कि यह अधिक बहुमुखी और लागत प्रभावी आर्किटेक्चर होगा। यह विकास के अंतिम चरण में है।
कंपनी की नया प्लांट लगाने की भी योजना
एथर ने कहा है कि नया प्लेटफॉर्म उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक विस्तृत सीरीज विकसित करने में सहायक होगा, जिन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए तैयार किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक नए प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। दूसरी तरफ EV निर्माता नए प्लटेफार्मों पर आधारित मॉडल बनाने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नया निर्माण प्लांट लगाने की भी योजना है। प्लांट का निर्माण IPO से मिलने वाली राशि से किया जाएगा।