LOADING...
एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ाई कीमत, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
एथर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ाई कीमत, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम

Apr 03, 2024
06:24 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब कंपनी के लाइनअप में मौजूद एथर 450 एपेक्स की कीमत 5,999 रुपये बढ़ा दी है। इसमें 3.7kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और एक बार चार्ज करने पर 157 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह स्कूटर 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। अब इसकी नई कीमत 1.95 लाख रुपये हो गई है।

एथर 450X

एथर 450X पर बढ़े इतने दाम 

EV निर्माता ने एथर 450X के 3.7kWh वेरिएंट पर 10,076 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि 2.9kWh वेरिएंट पर 2,597 रुपये बढ़ाए हैं। स्कूटर का 3.7kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है, वहीं 2.9kWh 111 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/लीटर की रफ्तार पकड़ सकता है। अब 3.7kWh वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपये और 2.9kWh मॉडल की 1.4 लाख रुपये है।

एथर 450S

एथर 450S की अब इतनी है नई कीमत 

एथर का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 15,600 रुपये महंगा हो गया है। यह 2.9kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस है। स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और 3.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। अब एथर 450S स्कूटर की नई कीमत 1.25 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी 6 अप्रैल को रिज्टा फैमिली स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।