एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन में किया 2 लाख का आंकड़ा पार, जानिए कितने साल लगे
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने स्कूटर प्रोडक्शन में 2 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। EV निर्माता ने हाल ही में अपने प्लांट से इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2 लाखवीं यूनिट को रोलआउट किया है। एथर ने जनवरी, 2020 में एथर 450X और 450 प्लस लॉन्च किया था और जनवरी, 2023 में एक लाख स्कूटर बनाने की उपलब्धि हासिल की।
एथर की सबसे किफायती पेशकश है 450S
एथर के पोर्टफोलियो में 450X और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिनमें 450S सबसे किफायती है। यह सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज देता है और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। एथर 450S महज 3.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। स्कूटर में पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडिकेटर कट-ऑफ, इंकॉग्निटो मोड और गाइड-मी-होम लाइट जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
2 बैटरी विकल्पों में आता है 450X
एथर 450X स्कूटर 2.9kWh और 3.7kWh के बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध है, जो क्रमश: 111 किलोमीटर और 150 किलाेमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। 450X के दोनों वेरिएंट में 7-इंच TFT टचस्क्रीन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फॉल सेफ और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही एथर स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।