Page Loader
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानिए अब कितने हुए दाम 
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की गई है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानिए अब कितने हुए दाम 

Jan 10, 2024
04:15 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत में 25,000 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने एथर 450S के बेस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये घटाए हैं, जबकि प्रो पैक की कीमत में 25,000 रुपये की कमी की गई है। कीमत में कटौती के पीछे कंपनी का उद्देश्य अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाकर बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हासिल करना है।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देता है 15 किलोमीटर की रेंज 

एथर 450S में 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ता है। इस दोपहिया वाहन के बेस वेरिएंट की कीमत अब 1.09 लाख रुपये है, जबकि प्रो पैक वेरिएंट की 1.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।

योजना 

कंपनी करेगी डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार 

एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए योजना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी मार्च, 2024 तक पूरे भारत में लगभग 100 और रिटेल टचप्वाइंट जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे कुल टचप्वाइंट 350 हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "एंट्री-लेवल स्कूटर 450S को कम कीमत पर पेश किया है, जो खरीदारों के व्यापक समूह को आकर्षित करेगा।"