एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू, जानिए कब होगी डिलीवरी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने हाल ही में लॉन्च हुए 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी के सह-संस्थापक स्वप्निल जैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। ऐसे में एथर 450 एपेक्स की डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, अगले महीने से यह ग्राहकों को मिलने लगेगा। 450 एपेक्स कंपनी के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पेश किया गया लिमिटेड मॉडल है।
इन सुविधाओं से लैस है 450 एपेक्स
एथर 450 एपेक्स को माैजूदा एथर 450X के मुकाबले कॉस्मेटिक बदलाव और पारदर्शी पैनल के साथ नई इंडियम ब्लू पेंट स्कीम के साथ आकर्षक लुक में पेश किया गया है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है।
450 एपेक्स की कीमत: 1.89 लाख रुपये
450 एपेक्स एथर के लाइनअप में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह 3.7kWh का बैटरी पैक और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई, जो 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एपेक्स महज 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और सिंगल चार्ज में 157 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें नया व्रैप प्लस मोड जोड़ा गया है, जो इसे 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।