एस्टन मार्टिन 2026 में उतारेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के अध्यक्ष ने किया खुलासा
स्पोर्ट्सकार निर्माता एस्टन मार्टिन अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष लॉरेंस स्ट्रोक ने खुलासा किया है कि यह EV 2026 में लॉन्च होगी। यह इलेक्ट्रिक वाहन एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक मॉडल के प्लेटफॉर्म का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तय है कि यह सहयोगी चीनी कंपनी जेली का नहीं होगा। ब्रिटिश ऑटोमेकर 27 जून को 5 साल का रोडमैप पेश करने के दौरान इसकी जानकारी दे सकती है।
प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल पर कंपनी का ज्यादा ध्यान
कंपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी उतारने की तैयारी कर रही है। एस्टन मार्टिन के अध्यक्ष के अनुसार, कंपनी की 2026 में इलेक्ट्रिक कार पेश करना तय है लेकिन इसके बजाय कंपनी ग्रीनर पावरट्रेन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। इसी के तहत कंपनी का पहला प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) मॉडल 2024 के अंत तक लॉन्च होगा।